India is a large country where people with different customs live. The people here practice their customs according to their culture, which contains many wonders. But peculiar customs are practiced in many places in India. In the same way, many types of traditions are played in our country regarding marriage. In India, people living in every state have different customs to marry. In the same way in India, Uttar Pradesh is also a state where dead people are also married in a village.
भारत एक विशाल देश है जहां अलग-अलग रिति-रिवाजों वाले लोग रहते हैं। यहां के लोग अपनी संस्कृति के अनुसार अपने रिवाजों को निभाते हैं जिनमें कई आश्चर्यजनक होते हैं। लेकिन भारत में कई जगहों पर अजीबोगरीब रिवाज निभाए जाते हैं। ठीक वैसे ही हमारे देश में शादी को लेकर भी कई तरह की परम्पराए निभाई जाती हैं। भारत में हर राज्य में रहने वाले लोगों के शादी करने के रीती रिवाज अलग—अलग हैं। ठीक उसी तरह भारत में एक राज्य उत्तरप्रदेश ऐसा भी जहां के एक गांव में मृत लोगों की भी शादी कराई जाती है।
#ajabgajab #Weirdnews #Amazingnews